लंदन में एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ हुसैन गिरफ्तार

लंदन में एमक्यूएम प्रमुख अल्ताफ हुसैन गिरफ्तार

लंदन: पाकिस्तान में एमक्यूएम के प्रभावशाली नेता अल्ताफ हुसैन को धनशोधन के आरोप में लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया जिससे कराची में लोगों में नाराजगी फैल गयी तथा गोलियां दागी गयीं एवं ब्रिटिश राजनयिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए।

स्काटलैंड यार्ड ने यह जरूर कहा कि 60 वर्षीय एक शख्स धनशोधन के आरोप में लंदन के उत्तर पश्चिम हिस्से में एक भवन से गिरफ्तार किया गया लेकिन उसने कानूनी कारणों से उसकी शिनाख्त नहीं की। पुलिस का कहना है कि अधिकारी लंदन के उत्तर पश्चिम हिस्से में उस रिहायशी पते की तलाशी ले रहे हैं जहां से 60 साल के इस शख्स को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने तो हुसैन का नाम नहीं लिया लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर दी कि एमक्यूएम प्रमुख ही धनशोधन के संदेह में गिरफ्तार किए गए हैं। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के प्रमुख हुसैन 1990 के दशक से ब्रिटेन में रह रहे हैं लेकिन पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची पर उनकी पकड़ बनी हुई है।

एमक्यूएम कराची में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और 1980 के दशक से स्थानीय एवं प्रांतीय स्तर पर शहर के राजनीतिक परिदृश्य पर उसका खासा वर्चस्व है। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, June 3, 2014, 20:38

comments powered by Disqus