पाकिस्तान वापसी पर विचार कर रहे हैं अल्ताफ हुसैन

पाकिस्तान वापसी पर विचार कर रहे हैं अल्ताफ हुसैन

कराची : ब्रिटेन सरकार द्वारा अपने सभी बैंक खातों पर रोक लगा दिए जाने के बाद मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) प्रमुख अल्ताफ हुसैन स्व-निर्वासन खत्म कर पाकिस्तान लौटने पर विचार कर रहे हैं। एमक्यूएम के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कल रात एक निजी टीवी चैनल को बताया कि ब्रिटेन में कोई भी वकील उनके खिलाफ चल रहे धनशोधन एवं अन्य मुकदमे नहीं लड़ना चाहता। अल्ताफ के खिलाफ इन मामलों की जांच ब्रिटिश अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

अल्ताफ ने कहा, मैं धनशोधन एवं अन्य मुकदमों का सामना कर रहा हूं जिनमें अब तक अदालत में किसी ने मेरा पक्ष नहीं रखा है। और बिना किसी सबूत के ब्रिटिश सरकार ने मेरे सभी बैंक खाते सील कर दिए हैं। उन्होंने कहा, ब्रिटिश अधिकारियों ने मेरे घर और दफ्तर पर छापेमारी की है और ब्रिटिश सरकार के डर से कोई भी वकील आगे आने को तैयार नहीं है पर मैं लड़ाई जारी रखूंगा और हर चीज का सामना अकेले ही करूंगा। अल्ताफ ने कहा कि ब्रिटिश सरकार उन्हें जेल में डाल सकती है और जान से मार सकती है पर वह सच बोलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, यदि मेरी मौत आनी ही है तो क्यों न पाकिस्तान में आए ?

(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 18, 2014, 19:33

comments powered by Disqus