Last Updated: Wednesday, January 8, 2014, 22:35

काहिरा: मिस्र के बर्खास्त राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के खिलाफ प्रदर्शनकारियों की हत्या कराने के आरोपों पर सुनवाई बुधवार को 1 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई। खराब मौसम के कारण मुर्सी को अदालत में पेश नहीं किया जा सका जिसके बाद अदालत ने यह फैसला लिया। मुर्सी को काहिरा की आपराधिक अदालत में बुधवार को दूसरे सत्र की सुनवाई के लिए हाजिर होना था।
सरकारी समाचार एजेंसी मीना ने अलेग्जेंड्रिया के गुप्तचर विभाग के प्रमुख जनरल नासर अल अब्द के हवाले से बताया, "खराब मौसम के कारण हेलीकाप्टर उड़ान नहीं भर सका और यदि मौसम खराब ही रहा तो उड़ान नहीं भर सकेगा।" 4 नवंबर 2013 को अपनी पहली पेशी में मुर्सी ने जोर दिया था कि वे अभी भी मिस्र के वैध राष्ट्रपति हैं।
देश में एक वर्ष के शासनकाल और मुस्लिम ब्रदरहुड समूह के खिलाफ भारी विरोध को देखते हुए सेना ने मुर्सी को 3 जुलाई को पद से बर्खास्त कर दिया था। देश की अंतरिम सरकार ने मुर्सी के मुस्लिम ब्रदरहुड को हाल ही में आतंकवादी संगठन घोषित किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 8, 2014, 22:26