Last Updated: Wednesday, April 9, 2014, 19:21

कराची : देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को सुरक्षा खतरों की वजह से इस्लामाबाद के पास स्थित उनके फार्महाउस से कराची के एक नौसेना अस्पताल भेजा जा सकता है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक खबर के मुताबिक, 70 साल के मुशर्रफ को पीएनएस शिफा की क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा जाएगा। पीएनएस शिफा में प्रौद्योगिकीय तौर पर अत्याधुनिक नौसैनिक मेडिकल इलाज की व्यवस्था है। बहरहाल, मुशर्रफ के प्रवक्ता और उनकी पार्टी ने इस खबर से इनकार किया।
खबर के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति के इलाज एवं सुरक्षा के लिए पीएनएस शिफा में विशेष व्यवस्था की गई है। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाज के लिए डॉक्टरों की एक विशेष टीम भी बना ली गई है। शरारती तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अस्पताल के बाहर बैनर लगाए जा चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में मुशर्रफ की जान को गंभीर खतरा है। लिहाजा, उनके इलाज के लिए कराची को चुना गया है। इस बीच, मुशर्रफ के नवनियुक्त वकील फारूग नसीम ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी योजना की जानकारी नहीं है।
मुशर्रफ के प्रवक्ता रजा बुखारी ने बताया, ‘कल्पना की कोई सीमा नहीं होती।’ यह पूछे जाने पर कि क्या मुशर्रफ को कराची ले जाया जाएगा, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर नहीं ।’’ मुशर्रफ की पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग की प्रवक्ता आसिया इशाक ने कहा कि उनके घर को रावलपिंडी के सशस्त्र बल हृदय रोग संस्थान की उपग्रह सुविधा घोषित कर दिया गया है ।
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 19:18