मुशर्रफ पाकिस्तान नहीं छोड़ सकते: गृह मंत्री

मुशर्रफ पाकिस्तान नहीं छोड़ सकते: गृह मंत्री

मुशर्रफ पाकिस्तान नहीं छोड़ सकते: गृह मंत्री इस्लामाबाद : पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा है कि कई गंभीर आरोपों का सामना कर रहे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ देश नहीं छोड़ सकते।

निसार ने शनिवार को कहा कि संघीय जांच एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले की जांच तेज की जाए और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपी जाए।

उन्होंने कहा कि 70 वर्षीय मुशर्रफ का नाम बाहर नहीं जा सकने वाले व्यक्तियों (एक्जिट कंट्रोल लिस्ट) की सूची में है और अदालत का आदेश आने तक उनका नाम इससे नहीं हटाया जा सकता है।

मुशर्रफ तीन मामलों में जमानत पाने के बाद अब लाल मस्जिद मामले में जमानत लेने का प्रयास कर रहे हैं। उनके वकील ने बीते बुधवार को कहा था कि मुशर्रफ को देश छोड़ने की इजाजत है।

निसार का बयान नवाज शरीफ के तख्तपलट की बरसी के दिन आया है। मुशर्रफ के नेतृत्व में सेना ने 12 अक्तूबर, 1999 को शरीफ सरकार का तख्तापलट कर दिया था।

शरीफ सरकार के तख्तापलट के बाद से 2008 तक मुशर्रफ ने पाकिस्तान में शासन किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 13, 2013, 17:01

comments powered by Disqus