मुशर्रफ का लाल मस्जिद अभियान में भूमिका से इनकार । Musharraf denies any involvement in the Lal Masjid operation

मुशर्रफ का लाल मस्जिद अभियान में भूमिका से इनकार

मुशर्रफ का लाल मस्जिद अभियान में भूमिका से इनकारइस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ अदालत में एक ताजा याचिका दायर की गई है, जिसमें ईशनिंदा कानून के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है जबकि मुशर्रफ ने इनकार किया है कि उन्होंने 2007 में लाल मस्जिद कार्रवाई का कोई आदेश दिया था।

तीन सदस्यों वाली एक संयुक्त जांच टीम (जेआईटी) ने कल चक शहजाद फार्महाउस में 70 वर्षीय मुशर्रफ से पूछताछ की। तीन सदस्यों में से दो ने पहले जेआईटी में शामिल होने से इनकार किया था। पूर्व सैन्य शासक से दोहरी हत्या मामले में पूछताछ की गई जिसे 2007 में मस्जिद में सैन्य अभियान में मारे गए लाल मस्जिद के उप प्रमुख अब्दुल रशीद गाजी के बेटे हारून रशीद की शिकायत पर आबपारा पुलिस ने पंजीकृत की थी।

हारून ने आरोप लगाया कि मुशर्रफ ने सैन्य अभियान का आदेश जारी किया था जिसमें उसके पिता और दादी सबीहा खातून मारे गए। सूत्रों के हवाले से बताया कि पूर्व राष्ट्रपति ने जांच टीम से कहा कि अभियान का आदेश उस वक्त की निर्वाचित सरकार ने दिया था और उससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 15, 2013, 14:05

comments powered by Disqus