नवाज शरीफ का तख्तापलट पूर्व नियोजित था: पूर्व जनरल

नवाज शरीफ का तख्तापलट पूर्व नियोजित था: पूर्व जनरल

नवाज शरीफ का तख्तापलट पूर्व नियोजित था: पूर्व जनरल इस्लामाबाद : पाकिस्तान में 1999 में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्तापलट तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ की ओर से पूर्व नियोजित था क्योंकि उन्हें सरकार द्वारा खुद के हटाए जाने का डर सता रहा था। एक पूर्व जनरल ने यह दावा किया है।

लेफ्टिनेंट जनरल शाहिद अजीज ने अपनी पुस्कत ‘यह खामोशी कहां तक’ में खुलासा किया है कि 12 अक्तूबर 1999 को तख्तापलट करने के अभियान लिए तैयार होने से पहले सेना की 111 ब्रिगेड की इकाइयों को इस बारे में लिखित दिशानिर्देश दे दिए गए थे।

तख्तापलट के समय अजीज सैन्य अभियान महानिदेशक और मुशर्रफ के निकट सहयोगी थे। समाचार पत्र ‘द न्यूज’ के अनुसार शरीफ सरकार को हटाने के लिए सही समय पर कार्रवाई करने को लेकर सेना भवन में कई बैठकें हुई थीं।

तख्तापलट की साजिश को अंजाम देने में तत्कालीन सीजीएस लेफ्टिनेंट जनरल अजीज खान, तत्कालीन कार्प कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल महमूद, तत्कालीन सैन्य खुफिया महानिदेशक मेजर जनरल अहसनुल हक शामिल थे। हक बाद में आईएसआई के महानिदेशक बनाए गए थे।

उर्दू में लिखी पुस्तक में अजीज ने दावा किया है कि मुशर्रफ ने श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल महमूद, लेफ्टिनेंट जनरल हक और खुद अजीज को मौखिक निर्देश दिया था, ‘‘मैं आप तीन लोगों इसके (सरकार को हटाने) के लिए जिम्मेदारी देता हूं।’’

मुशर्रफ ने शरीफ सरकार को हटाने की साजिश रची क्योंकि उन्हें यह डर सता रहा था कि उन्हें सेना प्रमुख के पद से हटाकर तत्कालीन आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जियाउद्दीन बट्ट को सेना प्रमुख बनाया जा सकता था।

पुस्तक में कहा गया है कि मुशर्रफ के श्रीलंका रवाना होने से पहले सेना भवन में कई दौर की बैठकें हुईं और इनमें ही सरकार को हटाने की रणनीति तैयार की गई। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 17:40

comments powered by Disqus