Last Updated: Tuesday, April 1, 2014, 08:54

वाशिंगटन : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले में अमेरिका ने कहा है कि यह मुद्दा पाकिस्तान के संविधान और कानून के अनुरूप सुलझाया जाना चाहिए।
विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ के खिलाफ कानूनी कार्यवाहियों को लेकर हमारी कोई राय नहीं है। हमें लगता है कि इस मुद्दे को पाकिस्तान के संविधान और कानून के अनुरूप सुलझाया जाना चाहिए। कल पाकिस्तान की एक अदालत ने मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के पांच आरोप तय किए थे और विदेश यात्रा की उनकी अर्जी खारिज कर दी थी।
पाकिस्तान के इतिहास में मुशर्रफ ऐसे पहले सैन्य शासक हैं जिन पर अदालत में अभियोग चलेगा। दोषी करार दिए जाने की स्थिति पर उन्हें मौत अथवा उम्रकैद की सजा संभव है। उन पर यह मामला नवंबर 2007 में संविधान को निलंबित करने, नष्ट करने और निरस्त करने, आपातकाल लगाने तथा शीर्ष अदालतों के न्यायाधीशों को हिरासत में रखने से संबंधित है। मुशर्रफ ने हालांकि, इन सभी आरोपों को खारिज किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 08:54