Last Updated: Thursday, January 16, 2014, 20:37
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के वकील ने एक पाकिस्तानी पत्रकार से नाराज होकर उसे ‘भारतीय’ करार दिया। मुशर्रफ के बचाव दल में शामिल वरिष्ठ वकील अहमद रजा कसूरी ने कहा, ‘शर्म कीजिए, आप एक भारतीय पत्रकार की तरह बोलते हैं।’
विशेष अदालत के बाहर कसूरी ने कहा, ‘आपके सवाल से लगता है कि आपको कोई भुगतान कर रहा है। आप पाकिस्तान के कमांडो को कमतर आंक रहे हैं।’ कसूरी के साथ खड़े मुशर्रफ के समर्थकों ने भी पत्रकार के खिलाफ टिप्पणी की। पत्रकार की ओर से पूछा गया सवाल सुना नहीं जा सका, लेकिन इससे कसूरी काफी नाराज हो गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 16, 2014, 20:37