मुशर्रफ की मेडिकल रिपोर्ट अदालत में पेश

मुशर्रफ की मेडिकल रिपोर्ट अदालत में पेश

इस्लामाबाद : पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के मामले में सुनवाई कर रही विशेष अदालत के आदेश पर गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट शुक्रवार को एक सीलबंद लिफाफे में विशेष अदालत में पेश की गई।

विशेष अदालत ने 70 वर्षीय मुशर्रफ के स्वास्थ्य की जांच के लिए 16 जनवरी को आम्र्ड फोर्सेज इन्स्टीट्यूट कार्डियोलॉजी (एएफआईसी) के वरिष्ठ डॉक्टरों का एक मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया था। विशेष अदालत ने आदेश में कहा था कि मेडिकल बोर्ड को अपनी रिपोर्ट आज 24 जनवरी को उसके समक्ष पेश करनी चाहिए।

अदालत ने मेडिकल बोर्ड को मुख्यत: तीन सवालों के जवाब देने को कहा था। मुशर्रफ के वकील अहमद रजा कसूरी ने पूर्व में बताया था कि इन सवालों में पहला सवाल यह पता लगाना था कि मुशर्रफ को सर्जरी की जरूरत है या नहीं। दूसरा, मुशर्रफ को पूरी तरह स्वस्थ होने में कितना समय लगेगा। इससे पहले मुशर्रफ के कानूनी दल ने उनके अमेरिका में रह रहे निजी डॉक्टर अजरुमन्द हाशमी का एक पत्र पेश किया था। पत्र में हाशमी ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति को इलाज के लिए टैक्सास स्थित ‘पेरिस रीजनल मेडिकल सेंटर’ भेजा जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 12:55

comments powered by Disqus