मुशर्रफ को मलाल, कयानी ने नहीं की देशद्रोह के मामले में उनकी मदद

मुशर्रफ को मलाल, कयानी ने नहीं की देशद्रोह के मामले में उनकी मदद

मुशर्रफ को मलाल, कयानी ने नहीं की देशद्रोह के मामले में उनकी मददइस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को इस बात का मलाल है कि उनके खिलाफ चल रहे देशद्रोह के मामले में सेवानिवृत्त सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी ने उनकी मदद नहीं की । मुशर्रफ ने विशेष अदालत द्वारा खुद को दोषी ठहराए जाने की स्थिति में माफी मांगने की संभावना से इनकार किया है ।

पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार है जब सैन्य शासक रहे किसी व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जा रहा है । मुशर्रफ पर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है । मामले की सुनवाई विशेष अदालत में हो रही है । (एजेंसी)

First Published: Monday, December 30, 2013, 16:42

comments powered by Disqus