कोर्ट ने मुशर्रफ को 18 फरवरी को तलब किया

कोर्ट ने मुशर्रफ को 18 फरवरी को तलब किया

कोर्ट ने मुशर्रफ को 18 फरवरी को तलब कियाइस्लामाबाद: पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने मुशर्रफ को 18 फरवरी को अदालत में तलब किया और कहा कि अगर वह ऐसा नहीं कर पाते तो उनके खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा।

अदालत ने यह निर्देश तब जारी किया जब मुशर्रफ एक बार फिर मामले की सुनवाई में पेश नहीं हुए। इससे पहले, न्यायाधीशों ने उन्हें आज निजी तौर पर पेश होने का निर्देश जारी करते हुए जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

अदालत ने मुशर्रफ की याचिका स्वीकार कर ली जिसमें उन्हें आज पेशी से छूट देने को कहा गया था। मुशर्रफ के वकील अनवर मंसूर ने अदालत को आश्वासन दिया कि उनका मुवक्किल 18 फरवरी को अदालत में पेश होगा। मंसूर ने कहा कि परवेज मुशर्रफ अस्पताल से छुट्टी पाने के बाद अदालत में पेश होंगे। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 16:08

comments powered by Disqus