मुशर्रफ देशद्रोह मामला: अभियोजक को सौंपी गई जांच रिपोर्ट

मुशर्रफ देशद्रोह मामला: अभियोजक को सौंपी गई जांच रिपोर्ट

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ चल रहे देशद्रोह के हाईप्रोफाइल मामले की जांच रिपोर्ट और इससे संबंधित अन्य दस्तावेजों को संघ सरकार ने आज अभियोजक को सौंप दिया। पूर्व राष्ट्रपति पर देशद्रोक का यह मुकदमा जांच रिपोर्ट के आधार पर ही चलाया जा रहा है। ‘एक्सप्रेस न्यूज’ की खबर के अनुसार, न्यायमूर्ति फैसल अरब के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय पीठ द्वारा की जा रही मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले की सुनवायी के दौरान ही संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की जांच रिपोर्ट और अन्य संबंधित दस्तावेज अभियोजक को सौंपे गए।

गृहमंत्रालय ने अभियोजक को 237 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी जिसमें 125 पन्ने सरकार द्वारा एकत्र किए गए अन्य संबंधित दस्तावेजों के हैं। इस रिपोर्ट में 24 गवाहों के बयान भी शामिल किए गए हैं जो 94 पन्नों में हैं । इसके अलावा रिपोर्ट में शामिल गवाही का सार-संक्षेप छह पन्नों में है।

विशेष अदालत ने आठ मई को यह याचिका स्वीकार कर ली थी कि मुशर्रफ को जांच रिपोर्ट और अपने खिलाफ चल रहे देशद्रोह के मुकदमे से जुड़े अन्य दस्तावेज मिलने चाहिए और एफआईए को आदेश दिया गया था कि वह संबंधित दस्तावेज 14 मई तक सौंप दे। पीठ ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि उसके पास उकसाने वालों के खिलाफ सुनवायी करने का भी पूरा अधिकार है। मुशर्रफ की कानूनी टीम ने 24 अप्रैल को एफआईए की जांच रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होने पर सवाल उठाया था।
(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 14, 2014, 19:49

comments powered by Disqus