मुशर्रफ के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

मुशर्रफ के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

मुशर्रफ के खिलाफ चलेगा देशद्रोह का मुकदमा इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने 2007 में आपातकाल लागू किए जाने को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने को कहा।

यह पहला मौका है जब असैन्य शासन ने एक सैन्य शासक के आपराधिक अभियोजन की मांग की है। 70 वर्षीय पूर्व सेना प्रमुख के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे की सुनवाई के लिए विधि मंत्रालय द्वारा शीर्ष न्यायालय के रजिस्ट्रार कार्यालय को भेजे गए एक पत्र में तीन न्यायाधीशों की सदस्यता वाली एक विशेष अदालत गठित किए जाने की मांग की गई है। यह आरोप मौत की सजा या उम्रकैद का प्रावधान करता है।

इस पत्र को आगे की कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा। इसमें कहा गया है कि जल्द से जल्द सुनवाई की जानी चाहिए। मामले के अभियोजक को फौरन चुना जाना चाहिए।

मुशर्रफ के प्रवक्ता ने उनके खिलाफ मामला शुरू करने के सरकार के फैसले को पाकिस्तान सेना को कमजोर करने की कोशिश बताया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान के 66 साल के इतिहास में सेना ने करीब आधे समय तक शासन किया है और कोई भी शासक या शीर्ष सैन्य कमांडर को कभी भी आपराधिक अभियोजन का सामना नहीं करना पड़ा है।

इस बीच सिंध उच्च न्यायालय ने गृह मंत्रालय की ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ से उनका नाम हटाए जाने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई 22 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

मुशर्रफ ने अपनी याचिका में कहा है कि वह अपनी बीमार मां से मिलने के लिए दुबई जाना चाहते हैं। इस सूची में उनका नाम होने से उनका देश से बाहर जाना मुमकिन नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 18, 2013, 20:18

comments powered by Disqus