Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 10:13
ब्लैन्टायर (मलावी) : मलावी में राष्ट्रपति पद के विवादित चुनाव में डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नेता पीटर मुथारिका को विजयी घोषित किया गया है। मुथारिका ने चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति जॉयसी बंडा को हराया है।
चुनाव आयोग ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति बिंगू वा मुथारिका के भाई पीटर मुथारिका को 36.4 फीसदी वोट मिले जबकि बंडा को 20.2 फीसदी वोट हासिल हुए।
चुनाव के परिणाम जारी किए जाने से रोकने तथा मतगणना के लिए समय की अनुमति मांगने के प्रयासों को कल हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया जिसके बाद परिणामों की घोषणा की गई।
मतगणना पिछले सप्ताह हुई थी जिसके बाद चुनाव आयोग के प्रमुख मैक्सन बेन्डेरा ने मुथारिका को राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित घोषित किया था। जबकि बंडा ने कहा था कि मतगणना में गंभीर अनियमितताएं हुई हैं।
परिणामों के मुताबिक बंडा तीसरे स्थान पर रहे जबकि मलावी कांग्रेस पार्टी के लाजरस चकवेरा 27.8 फीसदी मत ले कर दूसरे स्थान पर रहे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 10:13