Last Updated: Friday, January 24, 2014, 12:51
ज़ी मीडिया ब्यूरोचीन: प्यार में पागल एक सिरफिरा चीनी युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को इसलिए बंधक बना लिया क्योंकि लड़की के घरवालों ने उससे शादी के लिए मना कर दिया था। युवक ने धारदार हथियार के दम पर लड़की को पांच घंटों तक बंधक बनाए रखा। इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए सैकड़ों तमाशबीनों की भीड़ लग गई। यह घटना चीन के सान्या शहर में हुई ।
युवक ने पांच घंटे तक लड़की को छत पर बंधक बनाकर रखा। उसके हाथ में मांस काटने वाला चाकू था। इस दौरान उसने अपने सारे कपड़े उतार दिए और हद तो तब हो गई जब उसने जबरन अपनी गर्लफ्रेंड के कपड़े भी उतरवाकर पूरी तरह उसे न्यूड कर दिया ताकि सबके सामने उसे शर्मिंदगी महसूस हो।
इस 32 वर्षीय युवक का नाम लिन बताया जा रहा है। इस पूरे ड्रामे के बीच पुलिस ने युवक को कई बार समझाने की कोशिश की। युवक के रिश्तेदारों को भी बुलाया गया लेकिन वह नहीं माना। कुछ देर बाद युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भागने के लिए कार की मांग की।
वह बीच-बीच में लड़की को जान से मार डालने की धमकी भी देता रहा। इस बीच पांच घंटे गुजर गए और तब तक पुलिस और सेना ने उसे चारों तरफ से घेर लिया था। इसी दौरान पुलिस ने झांसा देकर उसे दबोच लिया। पुलिस ने लड़की को छुड़ाया और लिन को हथकड़ी लगा दी। इस तरह सिरफिरे आशिक के पागलपन की कहानी सरेराह पांच घंटे तक खौफ के साये में चलती रही।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, January 24, 2014, 10:58