Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 09:17

वाशिंगटन : नरेन्द्र मोदी का फेसबुक पेज दुनिया के किसी भी निर्वाचित नेता के लिहाज से सबसे तेजी से बढ़ता फेसबुक पेज है और दुनिया भर के राजनेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद उनके फॉलोअरों की संख्या दूसरी सबसे ज्यादा हो गई है। फेसबुक के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
फेसबुक अधिकारी एंडी स्टोन ने कहा कि मोदी का फेसबुक पेज दुनिया भर में किसी राजनेता या निर्वाचित अधिकारी के (पहले दिन, हफ्ते और महीने की दृष्टि से) लिहाज से सबसे तेजी से बढ़ता पेज है। 7 अप्रैल को भारतीय लोकसभा चुनावों के पहले चरण में फेसबुक पर मोदी को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या करीब 1.24 करोड़ थी। जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें देश का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त किया तो फेसबुक पर उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या 1.52 करोड़ से अधिक पहुंच गई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद मोदी फेसबुक पर दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता बन गए। हालांकि फेसबुक पर मोदी के फॉलोअरों की संख्या 1.171 प्रतिशत से बढ़ रही है जबकि ओबामा के मामले में यह केवल 0.305 प्रतिशत ही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 09:17