नरेंद्र मोदी नहीं बन सकते प्रभावशाली PM: न्यूयॉर्क टाइम्स- Narendra Modi can not become effective PM: New York Times

नरेंद्र मोदी नहीं बन सकते प्रभावशाली PM: न्यूयॉर्क टाइम्स

नरेंद्र मोदी नहीं बन सकते प्रभावशाली PM: न्यूयॉर्क टाइम्सज़ी मीडिया ब्यूरो

न्यूयॉर्क: बीजेपी ने भले ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया हो, लेकिन अमेरीका का एक प्रमुख अखबार का नजरिया कुछ अलग है जो मोदी को बेहतर नहीं मानता।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि नरेन्द्र मोदी प्रभावी ढंग से भारत पर शासन नहीं कर सकते अगर देश के कई लोगों के दिलों में उनके प्रति घृणा और डर हो। संपादकीय में कहा गया है कि 63 साल के मोदी में ऐसी कोई योग्यता नहीं है जिसके जरिए वह विपक्षी पार्टियों के साथ मिलकर काम कर सकें ।

छपे संपादकीय में कहा गया है कि मोदी ने भाजपा के जनता दल (यू) जैसे राजनैतिक सहयोगियों को पृथक कर दिया जो पिछले 17 साल से उनके सहयोगी क्योंकि उन्हें मोदी पसंद नहीं। जेडीयू जैसी महत्वपूर्ण क्षेत्रीय पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मोदी को स्वीकार नहीं किया।

भारतीय मूल के एंड्रयू रोसेनथॉल और उनकी टीम ने संपादकीय में मोदी के आर्थिक रिकॉर्ड पर भी सवाल खड़े किए गए हैं। उसमें कहा गया है कि गुजरात का आर्थिक रिकॉर्ड इतना बेहतर नहीं है, जितना बताया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि गुजरात में रहने वाले मुसलमान भारत के बाकी हिस्सों के मुसलमानों के मुकाबले ज्यादा गरीब हैं।

First Published: Monday, October 28, 2013, 10:03

comments powered by Disqus