`प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को मिलेगी राजनयिक छूट`

`प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को मिलेगी राजनयिक छूट`

`प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को मिलेगी राजनयिक छूट`वाशिंगटन : अमेरिकी संसद की एक रिपोर्ट में कहा गया कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो अमेरिका में नौ साल से उन पर लगा वीजा प्रतिबंध खुद ब खुद हट जाएगा और उन्हें राजनयिक छूट मिलेगी।

‘कांग्रेशियल रिसर्च सर्विस’ ने अमेरिकी सांसदों को लिखे प़त्र में कहा कि मोदी को उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के प्रमुख दावेदारों में से एक माना जाता है। अगर नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपने दौरों के किसी भी उद्देश्य के लिए राष्ट्र के प्रमुख के तौर पर ए1 (राजनयिक) वीजा पाने के खुदबखुद योग्य हो जाएंगे।

वर्ष 2005 में अमेरिका ने 2002 गुजरात दंगों के चलते मोदी को वीजा देने से इनकार किया था और इसके बाद से उसने अपना फैसला बदला नहीं। सात पेज की रिपोर्ट ‘वीजा पोलिसी द केस आफ नरेंद्र मोदी’ को अमेरिकी कांग्रेस की निष्पक्ष शाखा सीआरएस ने तैयार किया। इस रिपोर्ट को बनाने का अनुरेाध कई सांसदों ने किया जिसमें ज्यादातर वे शामिल थे जो मोदी को अमेरिकी वीजा देने का विरोध करते हैं।

सीआरएस की रिपोर्ट और नजरिया कांग्रेस या अमेरिकी सरकार के लिए बाध्यकारी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 1, 2014, 10:07

comments powered by Disqus