Last Updated: Monday, January 27, 2014, 20:56

बर्लिन : भंडाफोड़ करने वाले एडवर्ड स्नोडेन ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) टेलीफोन तथा इंटरनेट के जरिए होने वाले संवाद का ब्यौरा हासिल करने तथा विदेशी नेताओं की जासूसी के साथ साथ औद्योगिक जासूसी में भी लिप्त रही है। स्नोडेन एनएसए के पूर्व संविदाकार हैं। उन्होंने ये आरोप जर्मनी के सरकारी टेलीविजन चैनल एआरडी पर कल रात्रि प्रसारित एक इंटरव्यू में लगाए। इसमें उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि एनएसए आर्थिक जासूसी में संलिप्त रही हैं। स्नोडेन जून में हांगकांग के जरिए मास्को भाग गए थे। उसके बाद यह उनका पहला साक्षात्कार है। रूस के अधिकारियों ने तीस साल के स्नोडेन को अगस्त में एक साल के लिए शरण दी। स्नोडेन ने कहा, अगर सीमेन्स के पास ऐसी सूचना है जिसके बारे में एनएसए को लगता हो कि यह अमेरिका के फायदे की हो सकती है न कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को तो एजेंसी इस सूचना को हासिल करेगी।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले न्यूयार्क टाइम्स ने एक रपट में कहा था कि एजेंसी ने 100000 कंप्यूटरों में बग्स लगाए हैं। इनकी मदद से वह उन कंप्यूटरों तक भी पहुंच सकती है जो इंटरनेट से नहीं जुड़े हों। हालांकि एनएसए ने इसके बाद आर्थिक जासूसी में शामिल होने से इनकार किया। अमेरिका द्वारा अमेरिकी कंपनियों को टक्कर दे रही बड़ी जर्मन कंपनियों की जासूसी कराये जाने के इन ताजा आरोपों से दोनों देशों के बीच तनाव बढने की आशंका है। स्नोडन ने पिछले साल ही खुलासा किया था कि एनएसए ने कई साल तक चांसलर एंजेला मर्केल के फोन की जासूसी की।
जर्मन सरकार ने इस कथित निगरानी कार्य्रकम को ट्रस्ट भंग करने वाला बताया और अमेरिका से स्नोडन के खुलासों पर स्पष्टीकरण की मांग की थी। स्नोडन यह भी कहा कि अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि उनकी हत्या करना चाहते थे। उन्होंने बजफीड में प्रकाशित एक आलेख का हवाला दिया जिसमें अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधियों ने एक रिपोर्टर को बताया था कि वे उन्हें मारना चाहते थे। उन्होंने कहा, लेकिन मैं अब भी जिंदा हूं और आराम से सोता हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने सही काम किया और उन्हें कोई डर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 27, 2014, 20:54