आतंकवाद पर भारत-पाक के बीच NSA स्तर की वार्ता चाहते हैं नवाज शरीफ

आतंकवाद पर भारत-पाक के बीच NSA स्तर की वार्ता चाहते हैं नवाज शरीफ

आतंकवाद पर भारत-पाक के बीच NSA स्तर की वार्ता चाहते हैं नवाज शरीफइस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान और भारत को आतंकवाद से संबंधित मामलों पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) के स्तर की बातचीत की व्यवस्था बनानी चाहिए क्योंकि इससे दोनों पक्षों की सभी चिंताओं को दूर करने में मदद मिलेगी। शरीफ ने नियंत्रण रेखा पर शांति को लेकर संतोष जताते हुए कहा कि नियंत्रण रेखा से जुड़ी मुलाकातों की मौजूदा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है।

उन्होंने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त टी सी ए राघवन से बातचीत करते हुए यह टिप्पणी की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसियों खासकर भारत के साथ मित्रवत संबंध में यकीन करता है। बयान में कहा गया है कि भारत के साथ सभी मुद्दों को शांतिपूर्ण और कूटनीतिक ढंग से बातचीत करके हल किया जाना चाहिए।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कार्यालय के बयान में कहा गया है, ‘हमारे पास शांति के साथ रहने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। यही पाकिस्तान और भारत के हित में है।’ शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान और भारत को एनएसए की मुलाकातों की व्यवस्था बनानी चाहिए ताकि आतंकवाद से जुड़े मामलों पर बातचीत की जा सके।

उन्होंने कहा, ‘इससे दोनों पक्षों को अपनी चिंताओं को दूर करने में मदद मिलेगी।’ भारत लंबे समय से यह कहता रहा है कि उसे पाकिस्तानी सरजमीं से प्रायोजित आतंकवाद की मार झेलनी पड़ी है। साल 2008 में मुंबई हमले को भी पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने अंजाम दिया था। मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे।

शरीफ ने नियंत्रण रेखा पर शांति कायम होने पर संतोष प्रकट किया, हालांकि उन्होंने कि संवाद की मौजूदा व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के डीजीएमओ को मुलाकात करनी चाहिए ताकि संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं हो।

शरीफ ने कहा, ‘मेरा मानना है कि नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने तथा संघर्ष विराम समझौते को सुनिश्चित करने के लिए रचनात्मक और गंभीर कदम उठाने की जरूरत है।’ प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार भारत के साथ रिश्ता सुधारने की जरूरत पर बल देती है। शरीफ ने राघवन से कहा कि न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 11, 2013, 20:24

comments powered by Disqus