Last Updated: Wednesday, February 12, 2014, 16:10
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ त्रिपक्षीय सम्मलेन में शामिल होने के लिए आज तुर्की रवाना हो गए। यह सम्मेलन सुरक्षा सहयोग और आर्थिक साझेदारी पर केंद्रित होगा जिसमें अफगानिस्तान भी शामिल है।
एक आधिकारिक बयान में यहां कहा गया कि तुर्की-अफगानिस्तान-पाकिस्तान त्रिपक्षीय सम्मेलन उच्चस्तरीय वार्ता, सुरक्षा सहयोग और आर्थिक भागीदारी के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। त्रिपक्षीय प्रक्रिया की शुरूआत 2007 में हुई थी और पिछला सम्मेलन दिसंबर 2012 में अंकारा में हुआ था। इस वर्ष के सम्मेलन का थीम ‘सस्टेनेबल पीस इन द हार्ट ऑफ एशिया’ है।
अफगानिस्तान में अप्रैल में होने जा रहे राष्ट्रपति तथा प्रांतीय चुनावों और दिसंबर तक नाटो बलों की वापसी सहित महत्वूपर्ण राजनीतिक और सुरक्षा परिवर्तन के मद्देनजर यह सम्मेलन हो रहा है जो 12 से 14 फरवरी तक चलेगा। बयान में कहा गया कि सम्मेलन में शरीफ की भागीदारी अंततराष्ट्रीय भागीदारों के साथ अफगानिस्तान में स्थिरता की प्रक्रिया को मजबूत करने में मदद करने के प्रयासों का हिस्सा है।
सम्मेलन के दौरान शरीफ तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल और प्रधानमंत्री रेसेप तैयप एर्दोगन तथा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ गहन चर्चा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 12, 2014, 16:10