Last Updated: Saturday, November 30, 2013, 15:17
काबुल : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के निमंत्रण पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शनिवार को एक दिवसीय यात्रा पर काबुल पहुंच गए। अधिकारियों ने कहा कि शरीफ काबुल में राष्ट्रपति हामिद करजई के अलावा उच्च शांति परिषद के नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे पाकिस्तानी जेलों से तालिबान सरगनाओं को रिहा करने के बारे में और द्विपक्षीय संबंधों के बारे में बात करेंगे।
अफगान के कार्यवाहक विदेश मंत्री जरार अहमद उस्मानी और काबुल के मेयर मुहम्मद यूनुस नवांदीश ने काबुल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री शरीफ की अगवानी की। करजई ने शरीफ के निमंत्रण पर 26-27 अगस्त को पाकिस्तान की यात्रा की थी।
अफगान सरकार समर्थित एक प्रतिनिधिमंडल ने कुछ सप्ताह पहले पाकिस्तान का दौरा किया था और पाकिस्तान की जेल से कुछ माह पहले मुक्त तालिबान के दूसरे महत्वपूर्ण नेता मुल्ला बारादार से मुलाकात की थी। अफगान सरकार का मानना है कि मुल्ला बारादार तालिबान को वार्ता की मेज तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 30, 2013, 15:17