चार दिन की यात्रा पर अमेरिका रवाना हुए नवाज शरीफ

चार दिन की यात्रा पर अमेरिका रवाना हुए नवाज शरीफ

चार दिन की यात्रा पर अमेरिका रवाना हुए नवाज शरीफइस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शनिवार को चार दिन की अमेरिका यात्रा पर रवाना हो गए। इस यात्रा के दौरान वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ अफगानिस्तान और भारत-पाक संबंधों सहित महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे।

यात्रा के एजेंडे की मोटी-मोटी रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए शरीफ ने कहा कि अमेरिका के साथ अपने संबंधों को पाकिस्तान बहुत तव्वजो देता है।

रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम अमेरिका के साथ व्यापार और निवेश बढ़ाने के मुद्दे पर जोर देंगे। पाकिस्तान के लिए आर्थिक सम्प्रभुता राजनीतिक सम्प्रभुता की ओर पहला कदम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अमेरिकी प्रशासन के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत करूंगा। लोकतंत्र पाकिस्तान की मजबूती है और राज्य के सम्मान और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी संस्थाएं मेरे साथ हैं।’’ शरीफ पहले लंदन जाएंगे फिर वाशिंगटन रवाना होंगे।

बतौर प्रधानमंत्री वर्तमान कार्यकाल में यह शरीफ की पहली आधिकारिक द्विपक्षीय यात्रा है। पिछले पांच वर्ष में अमेरिका यात्रा पर जाने वाले शरीफ पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री है।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में शामिल होने के लिए शरीफ पिछले महीने भी न्यूयॉर्क गए थे लेकिन उस दौरान उनकी ओबामा के साथ कोई बैठक नहीं हुई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 19, 2013, 23:05

comments powered by Disqus