Last Updated: Monday, November 4, 2013, 10:10

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अमेरिकी ड्रोन हमले के मद्देनजर आज कैबिनेट की विशेष बैठक में अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक उच्च स्तरीय सूत्र ने बताया, गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान कैबिनेट की बैठक में सोमवार को आतंरिक सुरक्षा पर जानकारी देंगे। निसार अली खान ने कहा था कि तालिबान के शांति वार्ता को भंग करने के मकसद से हकीमुल्ला महसूद को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया गया। उत्तरी वजीरिस्तान में सीआईए द्वारा किए गए ड्रोन हमले में तालिबान सरगना महसूद मारा गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 4, 2013, 10:07