Last Updated: Saturday, November 30, 2013, 00:31

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई से बातचीत के लिए शनिवार को अफगानिस्तान के दौरे पर जाएंगे। अफ-पाक क्षेत्र के उभरते हालात और द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दे पर चर्चा के लिए शरीफ अफगानिस्तान दौर पर जा रहे हैं।
शरीफ ऐसे समय में पड़ोसी देश के दौरे पर जा रहे हैं जब अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं और अगले साल अमेरिकी एवं विदेशी सेनाएं वहां से वापसी की तैयारी में हैं।
तालिबान के साथ काबुल की संकट में फंसी शांति प्रक्रिया में ज्यादा भूमिका के लिए पाकिस्तान कोशिशें करता रहा है।
विदेश कार्यालय के एक बयान के मुताबिक, शरीफ का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अफगानिस्तान में अहम राजनीतिक एवं सुरक्षा बदलाव होने जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 30, 2013, 00:31