`भारत ने नवाज से स्कूली बच्चे जैसा व्यवहार किया`

भारत ने नवाज शरीफ के साथ स्कूली लड़के जैसा व्यवहार किया : इमरान

भारत ने नवाज शरीफ के साथ स्कूली लड़के जैसा व्यवहार किया : इमरानइस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने सोमवार कहा कि पिछले हफ्ते नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने गए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भारत ने स्कूली बच्चे की तरह व्यवहार किया।

एक अंग्रेजी वेबसाइट के हवाले से इमरान के हवाले से कहा कि नई दिल्ली में हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिनिधियों से न मिलकर प्रधानमंत्री ने कश्मीर पर वार्ता को प्रभावित किया। खान ने सवाल किया कि अगर शरीफ दिल्ली में भारतीय नेताओं से मिल सकते थे तो वे हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिनिधियों से क्यों नहीं मिल सकते थे।

इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा था कि शरीफ का भारत दौरा अप्रत्याशित था और किसी पाकिस्तानी नेता को इस तरह शपथ ग्रहण में पहली बार बुलाया गया। इस दौरे से किसी तरह की ठोस सफलता की उम्मीद करना अवास्तविक होता।

शरीफ अपने नई दिल्ली दौरे में 27 मई को मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने सीमापार आतंकवाद चर्चा की और इस पर सहमति जताई कि आतंकवाद दोनों के लिए चिंता का विषय है। अजीज ने कहा था कि इस दौरे में शरीफ हुर्रियत नेतृत्व से नहीं मिले क्योंकि यह एक समारोह के लिए था। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 20:14

comments powered by Disqus