नेपाली कांग्रेस और CPN-UML के बीच गतिरोध कायम

नेपाली कांग्रेस और CPN-UML के बीच गतिरोध कायम

काठमांडो : नेपाली कांग्रेस आज गृह मंत्रालय के प्रभार के आवंटन को लेकर गठबंधन के घटक दल सीपीएन यूएमएल के साथ मतभेद सुलझाने में नाकाम रही जिससे देश में लंबे समय से जारी राजनीतिक अनिश्चितताओं को समाप्त करने की नई सरकार की क्षमता पर सवाल खड़े हो गये। संसद सत्र से बाहर आते हुए, प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने संवाददाताओं से कहा कि सीपीएन यूएमएल को गृह मंत्रालय का प्रभार देने को लेकर कोई सहमति नहीं बनी।

उन्होंने कहा कि प्रमुख कैबिनेट पदों की साझेदारी के मुददे पर सीपीएन यूएमएल के साथ विचार विमर्श होगा और सहमति बनाई जाएगी। सीपीएन यूएमएल ने कल प्रधानमंत्री कोइराला के शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था और पार्टी की ओर से कैबिनेट में कोई विधेयक नहीं रखा गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 12, 2014, 22:20

comments powered by Disqus