हज के लिए पहुंचे करीब 20 लाख लोग : सउदी अरब

हज के लिए पहुंचे करीब 20 लाख लोग : सउदी अरब

मीना : सउदी अरब ने कहा कि करीब 19.80 लाख लोग इस साल हज कर रहे हैं। कोटे में की गयी कमी के चलते यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में काफी कम है।

आधिकारिक एसपीए एजेंसी ने सार्वजनिक सांख्यिकी विभाग के एक बयान के हवाले से बताया कि करीब 14 लाख लोग विदेशों से आए जो पिछले साल के आंकड़े से 21 फीसदी कम हैं।

विभाग ने बताया कि हज पर आए लोगों की कुल संख्या पिछले साल के मुकाबले 37. 3 फीसदी कम रही। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 08:42

comments powered by Disqus