Last Updated: Saturday, May 3, 2014, 22:34
काठमांडो : सीपीएन-माओवादी समर्थित छात्र कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी नेपाल में आज एक स्कूल में तोड़फोड़ की और एक बस को आग लगा दी क्योंकि स्कूल ने कथित रूप से अपनी पत्रिका के मुखपृष्ठ पर महात्मा गांधी की तस्वीर प्रकाशित की थी।
मीडिया की खबर के अनुसार, कंचनपुर जिले के महेन्द्रनगर स्थित ‘इंटरनेशन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल’ ने कथित रूप से महात्मा गांधी सहित अन्य भारतीय नेताओं की तस्वीरें अपनी पत्रिका के मुखपृष्ठ पर प्रकाशित की थीं। यह जानने के बाद कार्यकर्ताओं ने कल स्कूल में तोड़फोड़ की और स्कूल बस को आग लगा दी।
अखबार के अनुसार, स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं, उसी दौरान कार्यकर्ताओं सुबह करीब आठ बजे कार्यालय में घुसकर कम्प्यूटर, टेलीफोन और फर्नीचर तोड़ना शुरू कर दिया। स्कूल के प्रबंध निदेशक महा शर्मा नुपान के हवाले से खबर में कहा गया है कि दो कार्यकर्ता पार्किंग की ओर गए और वहां खड़ी स्कूल बस की खिड़कियां तोड़कर, उसपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
स्कूल सूत्रों के अनुसार, छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर आग बुझायी। इस बीच पुलिस ने आगजनी में शामिल होने से संदेह में दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र चौधरी के अनुसार, पुलिस ने प्रकाश जापरेल और बीरेन्द्र बिस्ता को गिरफ्तार किया है। बाकियों की तलाश जारी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 3, 2014, 22:34