भारत की यात्रा पर रवाना हुए नेपाल के पुलिस प्रमुख

भारत की यात्रा पर रवाना हुए नेपाल के पुलिस प्रमुख

काठमांडो : नेपाल पुलिस प्रमुख आज से भारत दौरे पर रवाना हुए हैं और अपनी यात्रा के दौरान वह देश के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर आतंकवाद और सीमापार से होने वाले अपराधों को नियंत्रित करने के तरीकों पर विचार करेंगे।

नेपाल पुलिस के प्रवक्ता गणेश केसी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक उपेन्द्र कांत अर्याल इस दौरे पर भारत के गृह सचिव से मिलेंगे। इसके अलावा वह दिल्ली पुलिस आयुक्त, सीबीआई प्रमुख और बीएसएफ प्रमुख से भी भेंट करेंगे।

अपनी छह दिवसीय यात्रा के दौरान अर्याल पटना और लखनउ में वहां से पुिलस प्रमुखों से भेंट करेंगे। गणेश केसी ने कहा कि अर्याल सीमापार से होने वाले अपराधों, आतंकवाद और द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर चर्चा करेंगे।
(एजेंसी)

First Published: Monday, March 3, 2014, 00:23

comments powered by Disqus