Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 10:01

काठमांडो : यूसीपीएन माओवादी प्रमुख प्रचंड को आखिरकार दक्षिणी नेपाल के सिराहा 5 निर्वाचन क्षेत्र से बहुत कम वोटों से जीत मिली है। प्रचंड को 15244 वोट मिले। अपने सीपीएन-यूएमएल के उम्मीदवार लीला श्रेष्ठ से उन्हें महज 900 वोट अधिक मिले।
माओवादी प्रमुख प्रचंड को इससे पहले काठमांडो 5 निर्वाचन क्षेत्र में पराजय का सामना करना पड़ा था। वहां पर नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार राजन के सी को जीत मिली। इस सीट पर उन्हें तीसरे सीट पर संतोष करना पड़ा।
इस परिणाम के साथ ही माओवादी पार्टी को 240 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्यक्ष चुनावों में 24 सीट हासिल हुयी है। नेपाली कांग्रेस को 87 सीट और सीपीएन-यूएमएल को 79 सीटों पर जीत हासिल हुयी है। अन्य पार्टियों को बाकी 15 सीट पर जीत मिली है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 10:01