नेपाल के अर्जुन बहादुर थापा बने दक्षेस महासचिव

नेपाल के अर्जुन बहादुर थापा बने दक्षेस महासचिव

काठमांडो : नेपाल के पूर्व विदेश सचिव अर्जुन बहादुर थापा ने दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संघ (दक्षेस) के महासचिव का पदभार संभाला है। दक्षेस ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि थापा इस क्षेत्रीय संगठन के 12 वें महासचिव हैं। उन्होंने मालदीव के अहमद सलीम का स्थान लिया है।

दूसरी बार नेपाल को इस क्षेत्रीय संगठन का शीर्ष पद मिला है। इससे पहले नेपाल के पूर्व विदेश सचिव यादव कांत सिलवाल जनवरी 1994-दिसंबर 1995 तक महासचिव रहे थे। थापा को 20 फरवरी को मालदीव में दक्षेस मंत्री परिषद के 30 वें सम्मेलन में महासचिव नियुक्त किया गया था। दक्षेस में बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 4, 2014, 00:30

comments powered by Disqus