नेपाल की नव निर्वाचित संसद की पहली बैठक 22 जनवरी को

नेपाल की नव निर्वाचित संसद की पहली बैठक 22 जनवरी को

काठमांडो : नेपाल की अंतरिम सरकार ने महीनों से जारी राजनीति गतिरोध को समाप्त करते हुए आज नव निर्वाचित संसद से 22 जनवरी को पहली बैठक करने के लिए कहा। नवंबर में गठित की गयी संविधान सभा नए संविधान का निर्माण करने वाली है। संविधान सभा एक विधायी निकाय के तौर पर काम करेगी।

एक वेबसाइट की खबर के अनुसार मंत्रियों की अंतरिम परिषद के अध्यक्ष रेगमी के प्रेस सलाहकार बिमल गौतम ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि राष्ट्रपति रामबरन यादव के साथ एक चर्चा के बाद रेगमी ने 22 जनवरी को संविधान सभा की पहली बैठक बुलायी है।

उन्होंने बताया कि संविधान सभा की पहली बैठक कौन बुलाए, इसे लेकर उहापोह की स्थिति थी जो अब रेगमी के बैठक बुलाने के साथ खत्म हो गयी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 12, 2014, 08:25

comments powered by Disqus