Last Updated: Monday, May 5, 2014, 14:23
कैनबरा : लापता मलेशियाई विमान की खोज की दिशा में अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया, चीन और मलेशिया ने सोमवार को त्रिपक्षीय वार्ता की। अधिकारियों ने कहा कि नए और अधिक परिष्कृत सोनार उपकरण को विमान की खोज में लगाने में अभी दो माह तक का समय लग सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री वॉरेन ट्रस और खोज अभियान के प्रमुख अंगस ह्यूस्टन ने पानी के अंदर खोज की योजना तैयार करने के लिए मलेशियाई रक्षा मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन और चीनी यातायात मंत्री यांग चुआनतांग से यहां मुलाकात की। इस खोज के तहत हिंद महासागर में 60 हजार वर्ग किलोमीटर के हिस्से पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
ट्रस ने यह स्वीकार किया कि मलेशियाई विमान एमएच370 की खोज को लगभग दो माह हो चुके हैं और इसमें अभी और समय लगेगा क्योंकि खोज क्षेत्र के तहत आने वाला समुद्री क्षेत्र कई किलोमीटर गहरा है और इसमें से अधिकतर क्षेत्र का नक्शा अभी तैयार नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि समुद्री सतह पर खोज के लिए एक नया और अधिक परिष्कृत उपकरण हासिल करने के लिए जल्दी ही एक निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम इस बात को लेकर आशांवित हैं कि हम यह काम एक से दो माह के भीतर कर सकते हैं। फिर हमारे पास दो माह के भीतर पानी में और अधिक उपकरण होंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 5, 2014, 14:23