छह अमेरिकी शहरों में नए भारतीय वीजा सेवा केंद्र

छह अमेरिकी शहरों में नए भारतीय वीजा सेवा केंद्र

वॉशिंगटन : अमेरिका में भारतीय दूतावास ने जिस नई कंपनी को अपने कूटनीतिक मिशनों के लिए वीजा संबंधी कार्य आउटसोर्स किए हैं, वह देश के छह शहरों में अपने सेवा केंद्र खोलने जा रही है।

कॉक्स एंड किंग्स ग्लोबल सर्विसेज (सीकेजीएस) ने घोषणा की कि ये सेवा केंद्र वॉशिंगटन डीसी, न्यूयॉर्क, अटलांटा, शिकागो, ह्यूस्टन और सैन फ्रांसिस्को में 21 मई से कामकाज शुरू करेंगे। इन केंद्रों से भारतीय वीजा के इच्छुक लोगों की जरूरत, विदेश में बसे भारतीयों (ओसीआई), भारत वंशियों (पीआईओ(, अमेरिका में बसे और भारत जाने के इच्छुक भारतीयों के लिए भारतीय नागरिकता छोड़ने जैसी जरूरतें पूरी करेंगे।

इस माह के शुरू में वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास ने घोषणा की थी कि वह अमेरिका में वीजा की आउटसोर्सिंग और संबंधित सेवाओं के लिए सीकेजीएस को जिम्मा सौंप रहा है। भारतीय दूतावास द्वारा वीजा सेवाओं के आउटसोर्स का निर्णय करने के बाद पांच साल से कम समय में यह तीसरी कंपनी है जिसे यह जिम्मा सौंपा गया है। सीकेजीएस सेवा केंद्र पर्यटक, व्यापार, सम्मेलन, छात्र सहित वीजा की सभी श्रेणियों का काम देखेंगे और अमेरिका में रह रहे विभिन्न नागरिकताओं वाले लोगों के आवेदन स्वीकार करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 09:01

comments powered by Disqus