अमेरिका: न्यूजर्सी के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, शूटर की तलाश कर रही है पुलिस

अमेरिका: न्यूजर्सी के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, शूटर की तलाश कर रही है पुलिस

अमेरिका: न्यूजर्सी के शॉपिंग मॉल में गोलीबारी, शूटर की तलाश कर रही है पुलिसपैरामस (न्यूजर्सी) : उत्तरी न्यूजर्सी स्थित एक मॉल के बंद होने से ठीक पहले गोलियां चलने के बाद से पुलिस एक बंदूकधारी की तलाश कर रही है। डब्ल्यूसीबीएस-टीवी की खबर में कहा गया है कि कल रात करीब साढ़े नौ बजे वेस्टफील्ड गार्डन स्टेट प्लाजा में गोलियां चलाई गईं। घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

मॉल के भीतर के लोगों ने टेलीविजन स्टेशन को बताया कि मॉल बंद है। आपात रेडियो प्रसारणों में कहा गया है कि अधिकारी स्वाट टीमों के आने का इंतजार कर रहे हैं। बंदूकधारी से कोई सम्पर्क नहीं किया गया है। मॉल मैनहटन से 35 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में बर्गन काउंटी में स्थित है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 5, 2013, 11:43

comments powered by Disqus