न्यूयार्क में ट्रेन पटरी से उतरी, 4 की मौत, 60 घायल

न्यूयार्क में ट्रेन पटरी से उतरी, 4 की मौत, 60 घायल

न्यूयार्क में ट्रेन पटरी से उतरी, 4 की मौत, 60 घायलन्यूयार्क : अमेरिका में न्यूयार्क सिटी के ब्रोंक्स इलाके में आज एक पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए।

अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं, लेकिल उन्होंने किसी आपराधिक गतिविधि की आशंका को खारिज किया है। पोघकीपसी से मैनहैटन के ग्रांड सेंट्रल स्टेशन जा रही मेट्रो नॉर्थ ट्रेन ब्रोंक्स में हारलेम नदी से कुछ फीट पहले पटरी से उतर गई।

न्यूयार्क दमकल विभाग ने बताया कि मेट्रो नार्थ ट्रेन के सात में से चार डिब्बे सुबह के वक्त ब्रोंक्स में स्पुयटेन दुयवील स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।

सीएनएन की खबर के मुताबिक पुलिस के गोताखोर दुर्घटना के बाद जीवित बचे लोगों की हारलेम नदी में तलाश कर रह रहे हैं। सीएनएन ने न्यूयार्क सिटी पुलिस के हवाले से बताया कि मौके पर करीब 100 दमकलकर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 1, 2013, 23:20

comments powered by Disqus