पाकिस्तान में नौ महीने का बच्चा हत्या के प्रयास का दोषी

पाकिस्तान में नौ महीने का बच्चा हत्या के प्रयास का दोषी

लाहौर : पाकिस्तान में एक अजीबोगरीब घटना में नौ महीने के बच्चे को पुलिस दल पर हमला करने के मामले में हत्या के प्रयास का आरोपी बना दिया गया। मूसा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश रफाकत अली ने 12 अप्रैल तक के लिए जमानत दी और पुलिस को निर्देश दिया कि वह बच्चे का बयान ले।

पुलिस ने मूसा और उसके पिता को अहमद को लाहौर के मुस्लिम टाउन इलाके से पुलिस दल पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपियों के वकील इरफान तराड़ ने कहा कि अगली सुनवाई पर बच्चे को फिर से अदालत में पेश किया जा सकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राणा जब्बार ने कहा कि बच्चे को इस मामले में आरोपी बनाने को लेकर पुलिस की ओर से गलतफहमी हुई है। उन्होंने कहा कि बच्चे के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर पुलिस उप निरीक्षक कासिफ अहमद को निलंबित कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 3, 2014, 19:58

comments powered by Disqus