Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 22:28
नई दिल्ली : विश्व के सर्वाधिक धनी व्यक्ति बिल गेट्स ने कहा है कि दुनिया में 2035 तक कोई गरीब देश नहीं होगा क्योंकि कई देश दूसरे धनी देशों में हुई नई खोजों से लाभान्वित होंगे।
गेट्स ने मंगलवार को प्रकाशित बिल एवं मिलिन्डा गेट्स फाउंडेशन के वाषिर्क पत्र में कहा, `मुझे इसे लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं कि मैं एक अनुमान व्यक्त कर रहा हूं। वर्ष 2035 तक दुनिया में लगभग कोई भी देश गरीब (मौजूदा परिभाषाओं के हिसाब से) नहीं रह जाएगा।`
उन्होंने कहा, `लगभग सभी देश उस स्थिति में होंगे जिसे हम अभी निम्न मध्यम आय अथवा धनी देश कहते हैं। देशों को अपने सबसे ज्यादा उत्पादक पड़ोसी देशों से सीखने को मिलेगा और वे नए टीका, अच्छे बीज और डिजिटल क्रांति जैसे खोजों से लाभान्वित होंगे। शिक्षा के विस्तार के साथ उनकी श्रम शक्तियां नये निवेशों को आकषिर्त करेंगी।`
वर्ष 2035 तक अधिकांश देशों में चीन के मौजूदा स्तर के मुकाबले कहीं अधिक प्रति व्यक्ति आय होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 22:28