`प्रिंसेस डायना की मौत को हत्या बताने का कोई ठोस सबूत नहीं`

`प्रिंसेस डायना की मौत को हत्या बताने का कोई ठोस सबूत नहीं`

`प्रिंसेस डायना की मौत को हत्या बताने का कोई ठोस सबूत नहीं`लंदन : ब्रिटिश पुलिस ने कहा कि उसने 1997 में हुई राजकुमारी डायना की मौत के बारे में मिली नई सूचना की जांच पूरी कर ली है, लेकिन इस बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिला कि उनकी हत्या की गई थी। स्काटलैंड यार्ड पुलिस मुख्यालय ने अगस्त में घोषणा की थी कि वह राजकुमारी डायना और उनके पुरूष मित्र डोडी फैयद की मौत के बारे में हाल में मिली नई सूचना और इस आरोप की जांच कर रही है कि डायना की हत्या की गई थी जिसमें ब्रिटिश सेना की एसएएस रेजीमेंट का एक सदस्य शामिल था।

बल ने कल जारी एक बयान में कहा कि मेट्रोपालिटन पुलिस सेवा (एमपीएस) ने सूचना की विश्वसनीयता और औचित्य को परखने की भरसक कवायद की। इसमें कहा गया कि कवायद अब पूरी हो चुकी है। औपचारिक बयान आज जारी किया जाएगा। डायना और फैयद की पेरिस में एक भूमिगत मार्ग में 31 अगस्त 1997 को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस हादसे में उनका चालक हेनरी पॉल भी मारा गया था। पुलिस के बयान में कहा गया है कि अंतिम निष्कर्ष यह है कि आरोपों के बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिला। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 17, 2013, 08:57

comments powered by Disqus