पावेल के साथ कोई मतभेद नहीं: ओबामा प्रशासन

पावेल के साथ कोई मतभेद नहीं: ओबामा प्रशासन

वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने सोमवार को इन खबरों को खारिज किया कि भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल ने उनके साथ किन्हीं मतभेदों के कारण इस्तीफा दिया और कहा कि वह 37 वर्ष का अपना उत्कृष्ट करियर पूरा करेंगी।

गृह विभाग की उपप्रवक्ता मैरी हार्फ ने अमेरिका के साथ मतभेदों के कारण पावेल के इस्तीफे संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मतभेदों के बारे में आपके किसी सवाल में सच्चाई नहीं है। वह 37 वर्ष की सेवाओं के बाद सेवानिवृत्त हो रही हैं।’’

पावेल ने आज अमेरिका में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा को अपना इस्तीफा सौंपा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 31, 2014, 23:52

comments powered by Disqus