सरकारी कामबंदी से कोई जीत नहीं रहा : ओबामा

सरकारी कामबंदी से कोई जीत नहीं रहा : ओबामा

वॉशिंगटन : पिछले 17 सालों में पहली सरकारी कामबंदी के चौथे दिन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि इससे किसी की जीत नहीं हो रही। गौरतलब है कि कामबंदी की वजह से करीब 8 लाख संघीय कर्मचारी बिना किसी काम के घर बैठे हुए हैं।

दोपहर के वक्त जब ओबामा उप-राष्ट्रपति जो बायडेन के साथ खाना खाने के लिए व्हाइट हाउस के पास की एक सैंडविच की दुकान की तरफ जा रहे थे, तो उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘कोई नहीं जीत रहा है और मुद्दा यही है। जल्द से जल्द हमें इसे खत्म करना होगा।’

ओबामा ने कहा कि वह रिपब्लिकन नेतृत्व और प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोहनर के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत को तैयार हैं। राष्ट्रपति ने कहा, ‘पर अमेरिकी जनता के मुखिया के सिर पर बंदूक तान कर हम ऐसा नहीं कर सकते।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 5, 2013, 10:50

comments powered by Disqus