Last Updated: Tuesday, April 8, 2014, 09:12
वाशिंगटन : अमेरिका के एक शोध संस्थान ने कहा है कि जल आपूर्ति की समस्याओं के चलते उत्तर कोरिया ने संभवत: इस साल की शुरूआत में अपने एक प्लूटोनियम संयंत्र को बंद कर दिया था। उत्तरी कोरिया ने निशस्त्रीकरण में मदद करने वाले पिछले समझौतों की प्रतिबद्धता से पीछे हटते हुए पिछली गर्मियों में ही न्योंगब्योन परिसर में संयंत्र की दोबारा शुरूआत की थी।
इस संयंत्र में शीतलन के लिए और दूसरे निर्माणाधीन संयंत्र के लिए नजदीकी नदी से पानी की नियमित आपूर्ति जरूरी है। यूएस-कोरिया इंस्टीट्यूट का कहना है कि उपग्रह से ली गई तस्वीरें दर्शाती हैं कि बाढ़ के कारण नदी का रास्ता बदल जाने पर संयंत्र को मरम्मत के लिए संभवत: अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया होगा या फिर बिजली के कम स्तर पर चलाया गया होगा। ऐसा लगता है कि इस संयंत्र का संचालन फरवरी मध्य से दोबारा शुरू किया गया होगा। इन निष्कषरें को संस्थान की वेबसाइट 38 नॉर्थ पर कल प्रकाशित किया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 09:12