नार्वे के पूर्व प्रीमियर जेंस होंगे नाटो के अगले प्रमुख

नार्वे के पूर्व प्रीमियर जेंस होंगे नाटो के अगले प्रमुख

ब्रुशेल्स : नार्वे के पूर्व प्रीमियर जेंस स्टालनबर्ग को शनिवार को नाटो प्रमुख नामित किया गया है।

नाटो ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘स्टालनबर्ग एक अक्तूबर, 2014 से महासचिव के रूप में कामकाज संभालेंगे जब एंडीयर्स रासमुसीन पांच साल दो महीने के बाद इस पद से सेवानिवृत होंगे।’ अर्थशास्त्री स्टालनबर्ग ऐसे समय में 28 देशों के गठबंधन के प्रमुख का पदभार संभालने जा रहे हैं जब यूरोप क्रीमिया पर रूस के आधिपत्य के बाद पूर्वी किनारे पर रूसी तैयारी से चिंता में है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 29, 2014, 11:35

comments powered by Disqus