इब्ने अब्बास नहीं, अब्दुल बासित होंगे भारत में पाक उच्चायुक्त

इब्ने अब्बास नहीं, अब्दुल बासित होंगे भारत में पाक उच्चायुक्त

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सैयद इब्ने अब्बास को भारत में अपना नया उच्चायुक्त बनाने की योजना को रद्द करते हुए यह दायित्व राजनयिक अब्दुल बासित को सौंपने का फैसला किया है। बासित (55) को पहले विदेश सचिव बनाने की खबरें थीं लेकिन सरकार ने पिछले सप्ताह अपना मन बदल लिया। विश्लेषकों ने कहा कि यह कदम बासित के लिए महत्वपूर्ण पद पर जगह बनाने के लिए है। फिलहाल वे जर्मनी में राजदूत हैं।

अधिकारी ने बताया, हां, इब्ने अब्बास को भारत में नियुक्त नहीं किया जा रहा। बासित भारत में नए उच्चायुक्त होंगे। विदेश मंत्रालय के वर्तमान प्रवक्ता और अतिरिक्त विदेश सचिव ऐजाज चौधरी को नया विदेश सचिव बनाया जा सकता है। हालांकि अधिकारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि बासित की नियुक्ति के बारे में औपचारिक अधिसूचना जारी की जानी अभी बाकी है।

भारत सरकार की ओर से अब्बास की ‘सहमति’ (नियुक्ति से पहले औपचारिक सहमति) भी मांगी गई थी। भारत सरकार को अब फिर से मंजूरी भिजवाई जाएगी। यह पूछे जाने पर कि अब्बास की नियुक्ति को बदलने का फैसला क्यों किया गया तो अधिकारी ने कहा, भारत के लिहाज से बासित काफी वरिष्ठ हैं और अब्बास काफी कनिष्ठ हैं।

बासित वर्ष 2008-2009 के बीच महानिदेशक: विदेश मंत्रालय प्रवक्ता के रूप में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वर्ष 2009-2012 के बीच वे अतिरिक्त सचिव (यूरोप), विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में कार्य करते रहे । अब्बास नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में राजनीतिक सलाहाकार के रूप में काम कर चुके हैं। वे बासित की जगह जर्मनी में राजदूत का पद ले सकते हैं।

वह विदेश मंत्रालय में कश्मीर मामलों के निदेशक भी रहे हैं और वे दक्षिण एशियाई प्रभाग के महानिदेशक पद पर भी रहे। समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने आज कहा कि उच्चायुक्त सलमान बशीर को कुछ समय तक इस पद पर बने रहने के लिए कहा गया है क्योंकि पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ इस सप्ताह भारत की यात्रा पर हैं।

शाहबाज को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस दौरे पर आमंत्रित किया है। उन्हें यहां लुधियाना में 13 दिसंबर को होने वाले कबड्डी के अंतिम मैच में आमंत्रित किया गया है। सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया कि उसी दिन वे कुछ समय के लिए नयी दिल्ली की भी यात्रा कर सकते हैं। दुनिया भर की राजधानियों में शीर्ष राजदूतों की नियुक्तियों में बदलाव के क्रम में पिछले एक माह से भी कम समय में यह चौथा बदलाव है।

इससे पहले, पूर्व प्रधान सूचना अधिकारी और प्रसिद्ध स्तंभकार कमरान शफी को ब्रिटेन में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था लेकिन बाद में उन्हें हटा लिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 19:24

comments powered by Disqus