Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 11:09

वाशिंगटन पी: अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि विदेश मंत्री जॉन केरी को पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति के लिए किए गए प्रयासों के विफल होने का पछतावा नहीं है और अगर कहा जाए तो वह फिर से कोशिश करने के लिए तैयार हैं।
केरी की प्रवक्ता जेन साकी ने संवाददाताओं को बताया ‘विदेश मंत्री को एक पल के लिए भी पछतावा नहीं है कि उन्होंने इस प्रयास के लिए अपना अधिकतर समय खर्च किया।’ बहरहाल, जेन ने स्वीकार किया कि केरी ने इजरायलियों और फलस्तीनियों के बीच पूर्ण शांति संधि के लिए जो समय-सीमा रखी थी, कल वह किसी समझौते के बिना ही समाप्त हो गई।
जेन ने कहा, ‘मूल वार्ता की अवधि को 29 अप्रैल यानी मंगलवार को तक निर्धारित की गई थी। अब उस अंतिम तारीख का कोई महत्व नही है।’ उन्होंने कहा कि करीब तीन साल के विराम के बाद, केरी ने ही अथक प्रयासों से बातचीत के लिए इजरायल तथा फलस्तीन को राजी किया था पर अब उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है कि उनका कीमती समय व्यर्थ हो गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 11:09