Last Updated: Wednesday, April 30, 2014, 12:52

पर्थ : ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई विमान की खोज अब एक नए चरण में पहुंच जा रही है और कई हफ्तों की बेनतीजा हवाई खोज के बाद आने वाले दिनों में समुद्र के भीतर के नीचे अन्वेषण तेज किया जाएगा।
संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र (जेएसीसी) ने बताया कि लापता विमान से जुड़े सुराग जुटाने के लिए सागर की तलहटी खंगाल रही पनडुब्बी ब्लूफिन 21 ने अपना 16वां अभियान पूरा कर लिया है। अमेरिकी नौसेना की इस पनडुब्बी में साइड स्कैन सोनार लगे हैं। पर्थ स्थित जेएसीसी ने एक बयान जारी कर कहा कि ब्लूफिन-21 ने 314 वर्गकिलोमीटर क्षेत्र में खोज का काम पूरा कर लिया है, जहां ‘टोड पिंगर लोकेटर’ ने संकेतों का पता किया था। ब्लूफिन-21 आसपास के इलाकों में खोज का काम जारी रखेगा।
बयान के अनुसार, 17वां अभियान मौसम की दशाओं में सुधार के बाद शुरू होगा। मौसम के सुधरने से ब्लूफिन-21 को ऑस्ट्रेलियाई रक्षा पोत ओसियन शील्ड से सुरक्षित छोड़ने में मदद मिलेगी। साथ ही कहा गया कि ओसियन शील्ड पोत स्टेशन पर बना रहेगा और ब्लूफिन-21 की खोज गतिविधियों में मदद करेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 30, 2014, 12:52