मोदी के न्‍यौते पर नवाज शरीफ के भारत आने की उम्‍मीदें बढ़ीं, पाकिस्‍तान आज करेगा फैसला

मोदी के न्‍यौते पर नवाज शरीफ के भारत आने की उम्‍मीदें बढ़ीं, पाकिस्‍तान आज करेगा फैसला

मोदी के न्‍यौते पर नवाज शरीफ के भारत आने की उम्‍मीदें बढ़ीं, पाकिस्‍तान आज करेगा फैसलाज़ी मीडिया ब्यूरो

इस्लामाबाद/नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के न्‍यौते पर नवाज शरीफ के भारत आने पर पाकिस्तान अब शनिवार को फैसला करेगा। पाक पीएमओ के हवाले से यह जानकारी शुक्रवार देर शाम सामने आई है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ के भारत दौरे को लेकर वह शुक्रवार को कोई ऐलान नहीं करेगा। हालांकि, शरीफ के दौरे को लेकर पाकिस्तान में उच्च अधिकारियों की गंभीर बैठक हुई। सूत्रों का कहना है कि शरीफ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शरीक होने की संभावना बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार, शरीफ खुद भी भारत आने को लेकर इच्‍छुक बताए जा रहे हैं। वहीं, भारत में नवाज के दौरे को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्तान शुक्रवार शाम तक नवाज के दौरे को लेकर बयान जारी कर देगा। समझा जा रहा था कि शाम पांच से सात बजे के बीच नवाज के दौरे पर पाकिस्तान आधिकारिक रूप से अपना रुख स्पष्ट कर देगा। लेकिन शरीफ के भारत आने के बाबत कोई ऐलान नहीं किया गया।

बताया जा रहा है कि पाक विेदश मंत्रालय चाहता है कि शरीफ भारत जाएं लेकिन वहां की सेना इसके पक्ष में नहीं है। अंतिम फैसला इस्लामाबाद में की बैठक में होना है।

गौर हो कि दक्षेस देशों के जिन अन्य नेताओं ने शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सहमति दे दी है उनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगाय, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम शामिल हैं। बांग्लादेश की ओर से स्पीकर शिरीन चौधरी भाग लेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री शेख हसीना जापान यात्रा पर होंगी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मोदी के शपथग्रहण समारोह में शरीफ के शामिल होने का फैसला आज लिया जा सकता है। इससे पहले विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा था कि भारत से औपचारिक निमंत्रण मिला है लेकिन समारोह में भाग लेने का फैसला प्रधानमंत्री आज बाद में लेंगे।

शरीफ को निमंत्रण पर पाकिस्तान में असमंजस की स्थिति को नयी दिल्ली में जानकार वहां की सरकार और शक्तिशाली सेना के बीच गतिरोध के तौर पर देख रहे हैं। सेना संभवत: नहीं चाहती कि शरीफ भारत की यात्रा करें। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम भी प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के शपथ-ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, May 23, 2014, 08:55

comments powered by Disqus