Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 08:44
वाशिंगटन : अमेरिका ने मंगलवार कहा कि विदेशी राजनयिकों के घरेलू कामगारों का व्यक्तिगत तौर पर पंजीकरण अनिवार्य होगा। अमेरिका के इस कदम को भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े द्वारा अपनी नौकरानी को दिए जाने वाले वेतन के बारे में कथित तौर पर गलत जानकारी देने को लेकर उनकी गिरफ्तारी के बाद के परिणाम के रूप में देखा जा रहा है।
देवयानी के मामले का कोई जिक्र किए बगैर अमेरिका में मानव तस्करी के पीड़ितों के लिए सेवाओं पर अब तक की पहली संघीय रणनीतिक कार्य योजना में घरेलू कामगारों और उनके कथित शोषण पर कई घोषणाएं की गई हैं।
देवयानी के मामले को लेकर भारत-अमेरिका संबंधों में गतिरोध आ गया था। इस कार्य योजना को व्हाइट हाउस ने जारी किया है। इसमें कहा गया है कि वाशिंगटन में राजनयिकों के घरेलू कामगारों का व्यक्तिगत तौर पर पंजीकरण उनके अमेरिका आने के शीघ्र बाद किया जाएगा।
वीजा जालसाजी के आरोप में न्यूयार्क में नियुक्ति के दौरान भारतीय उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी को लेकर उठे विवाद के बीच यह कदम उठाया गया है। हालांकि, न्यूयार्क जैसे शहर में व्यक्तिगत पंजीकरण किए जाने के बारे में कार्य योजना में कोई जिक्र नहीं किया गया है। इस शहर में काफी संख्या में राजनयिक पदस्थ हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 08:44